*गुरूग्राम से सालासर धाम तथा खाटू श्याम तक एयरटैक्सी चलाने की दिशा में हो कार्य*

*प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों पर हो ऐयर एम्बुलेंस के लिए हेलीपैड*

चण्डीगढ, 19 दिसंबर- हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में एयरहोस्टेस को प्रशिक्षण देने तथा प्रतिवर्ष 200 से अधिक बच्चे पायलट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए कार्य किया जाए।

श्री विपुल गोयल आज चण्डीगढ़ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुरूग्राम से सालासर धाम तथा खाटुश्याम तक एयर टैक्सी चलाने की दिशा में कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का  लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है बाकी के कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए। हवाई अड्डों पर जो भी मशीनरी लगाई जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है वह तय मापदंडों के अनुसार होना चाहिए।

श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में जितने भी मेडिकल कॉलेज या मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, उन पर एयर एम्बुलेंस के लिए हेलीपैड होने चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर वहां  पहुंचाया जा सके। इस मौके पर सलाहकार  नरहरि सिंह बांगर, सीईओ जयदीप सिंह बल्हारा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमएस दुहन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!