*सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश*

*सोशल मीडिया पर भी लगातार सुनिश्चित करें प्रचार-प्रसार*

*कार्यालयों में स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान*

चंडीगढ़, 19 दिसंबर – सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग ने आज चंडीगढ़ में विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि सरकार के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य प्रभावी तरीके से करें और इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।

महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा  को स्वच्छ व  सुन्दर बनाना है , इसी कड़ी में सभी जिलाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में स्वछता का विशेष ध्यान रखें। विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।

श्री पांडुरंग ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार आमजन के लाभ व कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। ऐसे में विभाग का दायित्व बनता है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी लाभपात्रों को सही ढंग से मिले, इसके लिए प्रचार माध्यमों का समुचित प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी जनता तक भिजवाना सुनिश्चित करें। योजनाओं के प्रचार – प्रसार में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें। विभागीय प्रचार सामग्री के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। महानिदेशक ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लाइव कार्यक्रमों का अवलोकन करें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही सरकार द्वारा समाधान शिविर सहित अनेक सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं और इन शिविरों में आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण होने पर सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचारित करते हुए लोगों को सरकार की जन सेवा को समर्पित योजनाओं के बारे में अवगत भी कराया जाए।

बैठक में जिला अधिकारियों को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी अपडेट रखने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक के दौरान अन्य विभागीय गतिविधियों की भी क्रमवार समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खांगवाल, संयुक्त निदेशक श्रीमती आंचल भास्कर, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वंदना शर्मा, श्री रणबीर सिंह सांगवान, डॉ साहिब राम गोदारा, संयुक्त निदेशक (प्रेस) सहित मुख्यालय व जिलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!