चंडीगढ़, 29 नवंबर- हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज  सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 17 शिकायतें आईं, जिनमें से 9 का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष 8 शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान रानियां निवासी निर्मला देवी ने शिकायत की कि 2019 में खरीदी गई उनकी दुकान का नक्शा, जिसे पहले नगरपालिका ने पास किया था, अब अनअप्रूव्ड दिखाया जा रहा है। इस मामले में मंत्री ने मामले की विस्तृत जांच कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सरकारी जमीन पर कब्जा कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर मंत्री ने एसडीएम को जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार,ऐलनाबाद निवासी सुल्तान की शिकायत थी कि उनके प्लाट का यूनिट नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम पर दर्ज कर दिया गया है। इस पर श्री विज ने एसआईटी गठित कर जांच करने और अगली बैठक में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। फतेहपुर जोतावांली निवासी संजय कुमार की गलत साइफन निर्माण की शिकायत पर मंत्री ने समिति के दो सदस्यों और कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग को मौके पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।

घग्घर नदी में बाढ़ के दौरान खेत से मिट्टी उठाकर अस्थाई बांध बनाने और उसके बाद खेत को समतल न करने या मुआवजा न देने की शिकायत पर मंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता के खेत को समतल किया जाए या फिर मुआवजा दिया जाए।

बैठक में मारपीट, झूठे मुकदमे, और अन्य व्यक्तिगत विवादों से संबंधित शिकायतों को भी सुना गया। मंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में ,उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन सहित अन्य अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!