गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में मंगलवार को सरकारी सेवा से कई अधिकारी सेवानिवृत हुए हैं। जिनका विदाई समारोह अलग-अलग जगहों पर मनाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के एचएसवीपी विभाग सैक्टर-14 में कार्यरत एसडीई सर्वे सत्यनारायण अपनी 35 साल की सरकारी नौकरी से मंगलवार को रिटायर हो गए हैं। जिनका विदाई समारोह स्थानीय जिमखाना क्लब सेक्टर- 29 में आयोजित किया गया।

समारोह में एचएसवीपी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सत्यनारायण एवं उनकी पत्नी को स्मृति चिन्ह, पगडी, गुलदस्ता, भारतीय संविधान की पुस्तक, फूलमाला के अलावा अन्य उपहार भेंट करके उनके अच्छे स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं प्रशासक रेनू सौगन आईएएस,संपदा अधिकारी वन विकास ढांडा ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें अपनी ड्यूटी के कार्यों के प्रति समर्पित बताया। श्री ढांडा ने कहा कि एसडीओ ने जहां पर भी कार्य किया है, वहां पर बेहतर कार्य करते हुए अपनी विशेष पहचान बनाई। वहीं सेवानिवृत एसडीओ सत्यनारायण ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले अपने सभी सीनियर व जूनियर कर्मचारी व अधिकारियों का सहयोग करने पर आभार जताया।

वहीं एसडीओ सर्वे की सीट पर नरेश राणा ने कार्यभार संभाला जो उनकी जगह अपनी सेवाएं देंगे। विदाई समारोह में जेई प्रवीण, हंसराज, आनंद, सुरेंद्र सिंह सहित परिवार के सदस्य शामिल रहे।

दुसरा विदाई समारोह फरुखनगर तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार रहे नरेन्द्र सिंह नारंग का खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग के बैठक हॉल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार नवजीत कौर, पूर्व तहसीलदार सज्जन सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश, सुरजीत सिंह नायब तहसीलदार पटौदी, सेवानिवृत नायब तहसीलदार कंवरलाल, बीरसिंह ऑफिस कानूनगो, सतबीर फिल्ड कानूनगो आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिनको भावभीनी विदाई दी।

error: Content is protected !!