10 मई तक भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा सम्बन्धित एआईयूटीयूसी का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले 6 माह के मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को जिला उपायुक्त से मिला। वार्ता में जिला उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल कोमानदेय भुगतान एक सप्ताह में होने का आश्वासन दिया। आज ही मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा सम्बन्धित एआईयूटीयूसी का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को भी पिछले 6 माह के मानदेय भुगतान का ज्ञापन सौंपा । जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने वार्ता में मौलिक शिक्षा अधिकारी( डी.ई.ई.ओ)का पद रिक्त होना व मौलिक शिक्षा अधिकारी ( डी.ई.ई.ओ.) की डीडी पावर वित्तीय शक्तियों का आदेश दूसरे अधिकारी को नहीं होना बताया। जबकि मिड डे मील मानदेय का बजट आ चुका है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ( डी.ई.ई.ओ.) के पद रिक्त होने व डीडी पावर किसी दूसरे अधिकारी को नहीं होने का खामियाजा जिले भर की बेहद गरीब परिवारों से मिड डे मील कार्यकर्ताओं को भुगतान पड़ रहा है। मिड डे मील का मानदेय नहीं मिलने से मिड डे मील कर्मियों के सामने भंयकर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में यूनियन ने एक सप्ताह में अर्थात 10 मई तक मानदेय भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि एक सप्ताह में भुगतान खातों में जमा नहीं हुआ तो यूनियन आन्दोलनात्मक कदम के लिए बाध्य होगी। जिसकीसमस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की होगी। यूनियन ने सभी लोकतांत्रिक प्रयास किए हैं, गत 27 अप्रेल को ही सैकड़ों मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी को मानदेय भुगतान की गुहार लगाई थी। आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा, एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत, नारनौल ब्लाक प्रधान माया, अटेली ब्लाक प्रधान प्रेमलता, राज्य सलाहकार पुष्पा, पूर्व जिला प्रधान बिमला, मुनेश, किरण, बीना, सन्तोष,माया, मुकेश कुमार सहित अनेक मिड डे मील कार्यकर्ता उपस्थित थे। Post navigation युवाओं में आप कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के प्रति नजर आने लगा क्रेज, ऐसे ही नहीं कहा जाता यूथ आईकॉन पुलिस सीट बेल्ट का चालान वहां काट रही है जहां जर्जर सड़क है: खेड़ा