विभिन्न दल छोड़कर बड़ी संख्या में महिलाओं ने ज्वाइन की जेजेपी गुरुग्राम, 2 मई। मंगलवार को जननायक जनता पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण गुरुग्राम पहुंची । इस दौरान उनकी मौजूदगी में विभिन्न दलों को छोड़कर दर्जनों महिलाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। शीला भ्याण ने सभी महिलाओं को पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने कहा कि पार्टी महिलाओं के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने महिलाओं से किए अपने प्रमुख वादे पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं को डिपो संचालन में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी जैसे कई बड़े कदम उठाए है। भ्याण ने कहा कि जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर आज बढ़-चढ़कर महिलाएं पार्टी से जुड़ रही है। उन्होंने संगठन में महिलाओं की हिस्सेदारी के बारे में बताया कि पार्टी द्वारा ‘एक बूथ एक सखी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसके तहत महिलाएं जेजेपी की मजबूती में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड़, शैलजा भाटिया, नीलम बालू, विभा पाण्डेय, निर्मल, अनीता, शिखा, मनजीत बैनीवाल, कुसुम शर्मा, रितु, कोमल, सोमवती, विमला, प्रियंका आदि उपस्थित रहे। Post navigation सर छोटूराम और चौ. देवीलाल के दिखाए राह पर चल रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – दलबीर धनखड़ प्रेम जाल में फस कर पति का घर छोडा मिली मौत………. पति का घर छोड़ना बना मौत का कारण।