गुरुग्राम – दिनांक 21/8/2022 को कर्मचारी प्रकोष्ठ की एक बैठक ओम विहार ,सेक्टर 23 के नजदीक, गुरुग्राम मे श्री एम आर लारोइय जिला संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सह संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ श्री हरीश भृगु ,सह संयोजक पी सी जैन ने भी भाग लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारी प्रकोष्ठ के सातवें मंडल का गठन करना था जिसका नाम डूंडाहेड़ा मंडल है। इस मंड़ल के गठन में हरीश भृगु जिला सहसंयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही | उनके अथक प्रयासों के कारण यह सम्भव हो पाया |

आज कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला गुरुग्राम नित्य नए आयामों को कार्य रूप दे रहा है। कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला, गुरुग्राम एक संगठित इकाई की तरह कार्य कर रहा है और अपने गठन की उपयोगिता को साकार करता हुआ नजर आ रहा है। आज कर्मचारी प्रकोष्ठ का नाम सभी प्रकोष्ठो में एक उचित सम्मान के साथ लिया जाता है इसका श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। कर्मचारी प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों में कार्यरत कर्मचारियों की कठिनाइयों को समझ कर एक क्रियाशील व व्यवहारिक हल निकालना है।

बैठक के शुभारंभ मे श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं श्री दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच का संचालन श्री राजकुमार राव, ने किया और आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन किया।

आज श्री एम आर लारोइया जिला संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ ने करतल ध्वनि बीच सांतवे मंडल( डूंडाहेड़ा) के गठन की यथावत उद्घोषणा की। अध्यक्ष पद से बोलते हुए श्री लारोईया जी ने बताया कि जिस दिन से उनकी नियुक्ति हुई है उसी दिन से उन्होंने एक समय बद्ध कार्यक्रम बनाकर कर्मचारी प्रकोष्ठ के विस्तार की योजना बनाई है। आज उसी का परिणाम है कि बहुत ही कम समय के अंदर छ मंडलों का गठन किया जा चुका है और आज सांतवे मंडल डूंडाहेड़ा का गठन किया जा रहा है । और आने वाले रविवार को शीतला मंडल का गठन भी जिला भाजपा कार्यालय गुरुकमल में निश्चित कर दिया है और आगामी ग्दिनों में शेष मंडलों का गठन भी किया जाएगा।

श्री एम आर लारोइया ने आगे बताया कि कुछ ही दिनों के अंदर और तीन मंडलों का गठन किया जाएगा जिसका कार्य पूर्ण रूप से हो चुका है। उन्होंने बैठक के अंदर यह भी घोषणा की कि जैसे ही 15 मंडलों का गठन संपूर्ण होगा इस गौरवपूर्ण क्षण को सेलिब्रेट करने के लिए हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी खट्टर एव ओजस्वी एवं प्रखर नेता श्री ओपी धनखड़ जी ,अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा प्रांत को गुरुग्राम में बुलाया जाएगा।

आज की इस बैठक के अंतर्गत श्री राव कुंवर सिंह को कर्मचारी प्रकोष्ठ ,डूंडाहेड़ा मंडल का संयोजक, श्री अजीत सिंह मेहलावत को सह संयोजक ,श्री सत प्रकाश दीक्षित को सह संयोजक एवं श्री प्रवीण राठी को भी सह संयोजक का प्रभार दिया गया।

आज के इस गौरव पूर्ण छण के साक्षी रहे श्री वीरेंद्र सिंह ,अध्यक्ष डूंडाहेड़ा मंडल, श्री भरत यादव, महामंत्री डूंडाहेड़ा मंडल, श्री विक्रम यादव युवा मोर्चा ,श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ,महिला मोर्चा एवं श्री धर्मवीर भारती, मंडल सचिव, डूंडाहेड़ा व अनेकों कार्यकर्ताओं का समूह रहा |

इसी बैठक के दौरान श्री अनिल राठौर को विधानसभा सह प्रभारी का दायित्व भी प्रदान किया गया।

इस गरिमामई बैठक में श्री रंजन शर्मा विधानसभा सह प्रभारी, श्री हेतराम ठाकरान, विधानसभा सह प्रभारी, श्री कुलदीप सिंह तोमर संपर्क सह प्रमुख, श्री टी सी अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी, श्री ऋषभ अग्रवाल ,प्रभारी आईटी श्रीमती कुंजल डी राठौर संपर्क सह प्रमुख ,श्रीमती योगिता कटारिया संपर्क सह प्रमुख, मिस अमृता सह प्रभारी (आईटी) ने भी भाग लिया।

इस बैठक में श्री योगेश चौहान, संयोजक भोंडसी मंडल, श्री संदीप लिखेसर संयोजक खेड़की दौला मंडल, श्री गोपाल सिंह गुसाईं ,संयोजक अर्जुन मंडल, श्री संत कुमार राघव, संयोजक सोहना मंडल, एवं श्री जगमोहन सिंह संयोजक, दयानंद मंडल की भी गरिमामई उपस्थिति रही। इस आनंदमई छण का सभी ने आनंद लिया।

उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा निम्नलिखित कार्यकर्ताओं ने भी इस बैठक में भाग लिया।
श्री राजकुमार राव, श्री पवन ठाकरान, श्री भरत सिंह यादव, कैप्टन हरिंदर सिंह, श्री उत्तम चंद गुप्ता, श्री रामेश्वर दयाल ,श्री चंद्रप्रकाश, श्री राजेंद्र, श्री मनोज कुमार, श्री सत्यनारायण शर्मा ,श्री अशोक कुमार यादव, श्री वीरेंद्र सिंह यादव ,श्री पप्पू सिंह, श्री जयप्रकाश, श्री बाबूराम केदार, श्रीमती शिमता ,श्रीमती रतना गुप्ता, श्रीमती रेखा, श्री निशांत मिश्रा ,श्री संदीप सिंह, श्री सतपाल सिंह, श्री अजीत सिंह, श्री श्याम सिंह, श्री गिरीश चंद्र जोशी, श्री दिनेश कुमार, श्री शिव मोदी, डॉक्टर पूनम मल्होत्रा, श्रीमती चंचल शर्मा, श्री राठी गांधी एवं श्री विक्रांत यादव एवम् पटौदी से ब्रह्मप्रकाश यादव ने भी भाग लिया |

बैठक का समापन श्री पी सी जैन, सह संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ ,जिला गुरुग्राम के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ |

error: Content is protected !!