चरखी दादरी जयवीर फोगाट 13 मार्च, फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता में गोल्ड सहित चार मैडल जितने वाली दिव्यांग खिलाड़ी रेखा के सम्मान में गांव मकड़ानी ग्राम पंचायत द्वारा गांव के सरकारी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बुजुर्गों ने खिलाड़ी को जीत की बधाई देते हुए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उड़ीसा के भूवनेश्वर में आयोजित 14वीं व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 की अलग-अलग श्रेणी की प्रतिस्पर्धाओं में गांव मकड़ानी निवासी रेखा देवी पुत्री जगदीश ने चार मैडल हासिल किए है। दिव्यांग खिलाड़ी ने चैंपियनशिप की अलग-अलग श्रेणी की प्रतिस्पार्धाओं में अपने शानदार खेल की बदौलत एक गोल्ड, दो रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ी की इस शानदार खेल उपलब्धि पर गांव मकड़ानी के अलावा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। खिलाड़ी के सम्मान में निर्वतमान सरपंच महावीर सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बुजुर्ग ग्रामीण छोटूराम ने रेखा को पगड़ी पहनाकर सम्माानित करते हुए कहा कि यदि दृढ़ निश्चय के साथ पूरी लग्न से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए तो हर लक्ष्य बौना साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि रेखा ने दिव्यांग होते हुए अपने दृढ निश्चय से ही ये राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ये सब कर दिखाया है जो दूसरे लोगों के लिए एक प्रेरणा है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दलेराम, कलीराम पटवारी, मंजीत फौगाट, सूरजभान शर्मा, हंसराज, जगदीश, मुनेश फौजी, बसंत सिंह, एडवोकेट पवन लांबा, रमेश प्रजापति, मंदरुप, महावीर प्रसाद, ज्ञानीराम नंबरदार आदि मौजूद थे। Post navigation मातापिता की सेवा करने से स्वत: खुश हो जाते हैं परमात्मा : कंवर साहेब ग्राम सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर व दूसरे तरीकों से धोखाधड़ी कर 91 लाख का लगाया चूना