गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने रविवार को यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम में दो नए महाविद्यालय खोलने और राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग की। इस बाबत उन्होंने पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए राजेंद्रा पार्क के तीनों सरकारी स्कूलों को 5वीं से 8वीं, 10वीं या 12वीं तक अपग्रेड किया जाए। क्योंकि क्षेत्र की आबादी बहुत बढ़ चुकी है और विद्यार्थियों को दूर-दराज के स्कूलों में पढऩे जाना पड़ता है। गुरुग्राम के कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए व नए कॉलेजों का निर्माण किया जाए। द्रोणाचार्य कालेज में सब-स्टेशन बनाकर बिजली आपूॢत दुरुस्त की जाएग। इसके साथ ही कैंप की सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा। नवीन गोयल ने सेक्टर-14 कन्या महाविद्यालय के लिए 150 बेड वाले नवनिर्मित हॉस्टल भवन को भी जल्द ही शुरू करने का आग्रह किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उन्होंने अनुरोध किया कि गुरुग्राम की शीतला कालोनी, अशोक विहार के पास आयुद्ध डिपो के 900 मीटर इलाके को 300 मीटर के निर्णय का नोटिफिकेशन करवाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके। सिगनेचर टावर से माता शीतला मंदिर तक तीन बड़े द्वार माता शीतला द्वार, पांडव द्वार, गुरू द्रोण द्वार बनाने का भी नवीन गोयल ने निवेदन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से उम्मीद लगाई है कि जल्द ही इन विषयों पर से सकारात्मक कार्य करके गुरुग्राम की जनता को राहत देंगे। Post navigation कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की जरूरत: सूर्यकांत केलकर लंबरदारों में रोष, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन