सोहना बाबू सिंगला प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को मासिक पेंशन में इस बार देरी होने से बुजुर्ग विकलांग विधवा आदि की सांसे अटकी हुई थी चर्चा चल रही थी कि सरकार द्वारा मिलने वाली मासिक पेंशन प्रदेश सरकार बंद करने जा रही है ऐसा होने से लोग सुबह लगभग 7:00 बजे डाकघर में पहुंच कर अपनी मासिक पेंशन का इंतजार जब तक करते थे जब तक डाकघर ना खुल जाए डाकघर में आने वाले पोस्ट मास्टर कर्मचारी के जवाब मिलने के बाद आप की पेंशन अभी नहीं आई है सभी को वापस अपने घर में लौटना पड़ रहा था प्रदेश सरकार द्वारा मासिक पेंशन को हर महीने की 20 तारीख से पहले बैंक में डाल दी जाती थी उसके बाद डाकघर वाले मासिक पेंशन को वितरित किया करते हैं लेकिन इस बार नवंबर के महीने में मासिक पेंशन ना मिलने के कारण लोगों को यह डर सताने लगा कि मासिक पेंशन सरकार बंद करने जा रही है यह चर्चा बनी हुई थी यहां तक कि समाचार पत्र के माध्यम से भी लोगों को सुनने को मिल रहा था लेकिन प्रदेश सरकार ने बैंक में मासिक पेंशन को डालने के बाद डाकघर कर्मचारियों ने 1 दिसंबर से मासिक पेंशन वितरित करने का नियमित रूप से काम कर रहे हैं डाक घर में नियुक्त अधिकारी पोस्ट मास्टर कमरुद्दीन नरेश कुमार नूर मोहम्मद आदि ने बताया कि 2 दिन में करीब 600 लोगों को मासिक पेंशन वितरित की गई है उन्होंने यह भी बताया कि मासिक पेंशन बुजुर्ग महिला पुरुष विकलांग विधवा आदि की पेंशन सरकार द्वारा भेज दी गई है कोई भी व्यक्ति डाकघर खुलने पर अपनी पेंशन किसी भी समय पहुंच कर ले जा सकता है पेंशन वितरित करते समय किसी को भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी यदि किसी व्यक्ति को परेशानी आती है तो वह खुद पोस्ट मास्टर कमरुदीन से मिलकर अपनी परेशानी को बताकर समस्या का समाधान तुरंत करा दिया जाएगा Post navigation हरियाणा की पावन धरा पर राजस्थान की कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत का हुआ भव्य स्वागत अंबेडकर चौक बाईपास पर लगी रेड लाइट बनी शो पीस ट्रैफिक पुलिस को हो रही परेशानी