– मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के पूर्व सैनिकों से हुए रूबरू – राज्य की सेवा के लिए हम पूर्णतः समर्पित कर्नल (रि) अमन यादव’ गुरुग्राम,09 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मंगलवार को वेबिनार के माध्यम से सशस्त्र सेनाओं तथा अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिकों और शहीदों की वीरांगनाओं व उनके परिजनो से रूबरू हुए। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों से कहा कि देश सेवा में आप सभी का योगदान अतुलनीय है। अब आप सेवानिवृति के बाद प्रदेश की उन्नति और प्रदेशवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए लागू की जा रही सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री के वेबिनार कार्यक्रम का लिंक जिला सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से पूर्व सैनिकों के साथ सांझा किया हुआ था ताकि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी इससे क्नेक्ट हो सके। इसके अलावा, जिन्हें लिंक से क्नेक्ट होने में कठिनाई महसूस हो रही थी उनके लिए वीडियों कान्फ्रेंसिंग की व्यवस्था लघु सचिवालय के सभागार में की गई थी । उपायुक्त डा. यश गर्ग तथा जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव कर्नल अमन यादव सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिकों ने सभागार में पहुंचकर मुख्यमंत्री के संदेश को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अपने विचार व क्षमता के आधार पर अपने अनुभवों के माध्यम से प्रदेश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों के द्वार पर पहुँचाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है और इस उद्देश्य को प्राप्त करने में परिवार पहचान पत्र सशक्त माध्यम है। आप अपना पहचान पत्र बनवाने के साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। इस अवसर पर उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में जनहित में सेवा व समर्पण का भाव रखने वाले नागरिकों के लिए ‘समर्पण पोर्टल’ की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से आप स्वयं का रजिस्ट्रेशन कर अपनी रुचि के सेवा क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं। वेबिनार में उपस्थित जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव कर्नल (सेवानिवृत्त) अमन यादव, कैप्टन प्रमोद सिंह, सूबेदार मेजर बुधराम, ओमपाल व बलजीत, सूबेदार यादराम व जिला सैनिक बोर्ड से हेड क्लर्क सुनील कुमार सहित उपस्थित अन्य पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में उपायुक्त डॉ यश गर्ग की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य की सेवा के लिए वे पूर्णतः समर्पित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल में राज्य के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए है। किसी भी देश की उन्नति में सामाजिक उत्थान अत्यंत आवश्यक है इसलिए यह जरूरी नहीं है कि देश सेवा के लिए वर्दी ही पहनी जाए। यह कार्य सामाजिक उत्थान के माध्यम से भी किया जा सकता है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि मुख्यमंत्री की अंत्योदय परिवार उत्थान योजना इसका सर्वश्रेस्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाएं तो काफी बनाती है लेकिन महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि उनकों धरातल पर लागू करने के लिए वह कितनी गंभीर है। आज मुख्यमंत्री ने उनसे इस बाबत बात करके पूरी गंभीरता दर्शाई है। इससे लगता है कि सरकार समाज में उन परिवारों, जो आर्थिक रूप से पीछे रह गए, उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। ऐसे ईमानदार प्रयासों में समाज के हर व्यक्ति को योगदान देना चाहिए। Post navigation सैक्टर-34 निगम कार्यालय परिसर में बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध वीरवार से नहीं लिया जाएगा मिश्रित कूड़ा