• Wed. Mar 22nd, 2023

Bharat Sarathi

A Complete News Website

हकृवि में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 17 फरवरी से आरम्भ

– इस सम्मेलन में लगभग 1350 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक एवं शोधार्थी भाग लेंगे।

हिसार: 9 फरवरी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 17 से 19 फरवरी तक 3 दिवसीय  ‘क्लाइमेट रेसिलिएंट एग्रीकल्चर फॉर फूड सिक्योरिटी एंड सस्टेंबिलिटी’ विषय पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति व सम्मेलन के मुख्य संरक्षक प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 1350 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक एवं शोधार्थी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद होंगे। सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन हेतु प्रबंधन, फसल सुधार के लिए आधुनिक तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा, जैविक व प्राकृतिक खेती, फसलों के पौषक तत्वों का प्रबंधन और खाद्य सुरक्षा और स्थिरता के लिए कृषि व्यवसाओं को बढ़ावा देना इत्यादि विषयों पर मंथन होगा।         

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के पाहुजा ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जो कृषि की चुनौतियों का सामना करने के लिए देश विदेश के वैज्ञानिकों, किसानों, उद्योगपतियों और शोधार्थीयों को एक साथ लाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के विषयों की व्याख्यान और पोस्टर प्रस्तुति के लिए 1350 शोध पत्र स्वीकार किए गए है। इस महासम्मेलन में जर्मनी, आस्ट्रेलिया, उज्जबेकिस्तान, कनाडा, जापान और ब्रिटेन के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो अपने विषयों पर व्याख्यान व प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम, विश्वविद्यालय के बिक्री उत्पादों और उद्योगों के प्रायोजित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap