• Mon. May 29th, 2023

Bharat Sarathi

A Complete News Website

जब सैकड़ों की पलटन के साथ दिल्ली के हुड्डा निवास पहुंचे पंकज डावर

राजीव यादव व हरकेश प्रधान के सैकड़ों समर्थकों को कांग्रेस में कराया शामिल
दीपेंद्र हुड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर दिलाई कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

गुड़गांव 26 मई – शुक्रवार को पंकज डावर के नेतृत्व में राजीव यादव और हरकेश प्रधान के सैकड़ों समर्थक दल बल के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास पर पहुंचे, जहां सभी कार्यकर्ताओं को दीपेंद्र हुड्डा ने ना सिर्फ गले लगाया बल्कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल करके पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ भी दिलाई,

इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत तय है, आज पूरा हरियाणा जुमलेबाज नेताओं से तंग आ चुके हैं, क्योंकि हरियाणा में जो पार्टी सत्ता में है उसमें जुमले बाजो की संख्या सबसे अधिक है, यह पार्टी सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है, हकीकत में बीते 9 साल के कार्यकाल में हरियाणा में विकास की एक नीव तक नहीं रखी गई है.

इस मौके पर पंकज डावर ने बताया कि गुरुग्राम के समाजसेवी राजीव यादव और हरकेश प्रधान दोनों ही समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं और दर्जनों कॉलोनी के लोग इन दोनों समाजसेवी युवा नेताओं के समर्थन में भी रहते हैं, उन्होंने बताया कि आज दोनों समाजसेवी जैसे ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली चलने का रुख किया, इनके पीछे दर्जनों वाहनों में इनके समर्थक तैयार होकर इनके साथ दिल्ली तक पहुंचे और इस कार्यक्रम में शामिल हुए,

पंकज डावर ने बड़े दावे के साथ सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जो मान सम्मान कांग्रेस पार्टी में उन्हें मिलेगा आज तक यह मान सम्मान कभी भी किसी अन्य पार्टी में किसी को मिला ही नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही है जो अपने कार्यकर्ताओं का सबसे अधिक ख्याल रखती है, इस मौके पर राजीव यादव और हरकेश प्रधान के साथ रामकिशन सरपंच, राजपाल यादव, रामेश्वर दास, प्रमोद शर्मा, सीताराम प्रजापति, अशोक यादव, ताराचंद प्रजापति, चंद्रपाल, राकेश, विपिन, धर्मपाल, नीरज, राजन, विशाल, धर्मेश, मुकेश, बलवीर सिंह, जय वीर, सजीव यादव हरकेश प्रधान के साथ चम्मन सौदा, ओमप्रकाश खरेरा, सुभाष बाबू खटाना, हरिचंद प्रजापति, ओम प्रकाश कायत मैनेजर, खेम चंद किराड़ मैनेजर, अमित बोहोत समेत अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, इनके साथ गुरुग्राम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खटाना, शेखर गुज्जर, भारत मदान,जयसिंह हुड्डा.गुरिंदरजीत सिंह भी मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap