• Wed. Mar 22nd, 2023

Bharat Sarathi

A Complete News Website

गांव बंधवाड़ी में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई

– 3 फार्म हाऊस तथा 4 अन्य निर्माणों को किया गया धराशायी

गुरूग्राम, 3 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को गांव बंधवाड़ी में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

मंगलवार को सहायक अभियंता हितेष दहिया के नेतृत्व में नगर निगम गुरूग्राम के जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम पुलिस बल व जेसीबी लेकर गांव बंधवाड़ी में पहुंची। टीम ने यहां पर अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तरफ जहां 3 फार्म हाऊसों को जमींदोज किया, वहीं दूसरी ओर अनाधिकृत रूप से निर्मित की गई 4 चारदीवारियों को भी धराशायी करने की कार्रवाई टीम द्वारा की गई। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा निगम क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चारों जोनों में अलग-अलग चार टीमें बनाई हुई हैं। इन टीमों का इंचार्ज सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को बनाया हुआ है तथा उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी सौंपी हुई है।

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap