साँपका में-पटौदी रोड, पुलिस द्वारा एक कैंटर किया काबू

कैंटर में रखी हुई 566 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
   निरीक्षक जोगिंद्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए नजदीक साँपका-पटौदी रोड, गुरुग्राम से एक कैंटर में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब सहित 02 व्यक्तियों को काबू किया गया, जिनकी पहचान ’राजेंद्र सिंह (पानीपत) व मोहर सिंह लुधियाना (पंजाब)’ के रूप में हुई।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकरी देते बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से ’कैंटर में रखी 566 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद’ होने उपरांत व आरोपियों द्वारा शराब से सम्बंधित कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया है। इस संबंध में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। 

error: Content is protected !!
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap