• Mon. May 29th, 2023

Bharat Sarathi

A Complete News Website

 एस्ट्रोलॉजर और कर्मकांडी पंडित बनकर लोगों का घर उजाड़ रहे चंद लोग : वशिष्ट गोयल

यहां बहुत से कर्मकांडी पंडित और मौलवी लोगों को झांसा देकर करते हैं जिंदगी बर्बाद
युवाओं की शादी कराने के नाम पर सबसे अधिक हो रही ठगी
सरकार से ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने की अपील

गुड़गांव 19 अगस्त – गुरुग्राम समेत दिल्ली एनसीआर में इन दिनों एस्ट्रोलॉजर और कर्मकांडी पंडित बनकर लोगों के साथ हेरा फेरी करने के खूब मामले सामने आ रहे हैं, यहां के युवाओ की शादी कराने के नाम पर भी खूब ठगी की जा रही है, यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का ।

वशिष्ठ कुमार गोयल ने इस तरह के ठगों से लोगों को बचाने के लिए मुहिम चला रखी है, एस्ट्रोलॉजर हो, कर्मकारी पंडित हो या फिर मौलवी हो, ऐसे लोग अगर किसी को भी गलत राय देते हो या फिर मन लुभावनी बातें करके लोगों को अलग-अलग चक्कर में डाल रहे हो तो लोग ऐसे लोगों से सावधान रहे हैं,

वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में ऐसे लोग ज्यादातर ऐसे लोगों को पकड़ते हैं जिनके बच्चे अविवाहित होते हैं या फिर उनके बच्चों का बिजनेस ठीक नहीं चल रहा होता है, इस तरह से परेशान लोगों को अपनी बातों में लेकर फंसाते हैं और तरह-तरह के कर्मकांड भी करवाते हैं, इस तरह की ठगी के मामले सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोगों को मिल जाएंगे, इतनी बड़ी संख्या में लोगों के साथ चीटिंग हो रही है फिर भी लोग सावधानी नहीं बरतते हैं।

वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि वह लगातार समाज में लोगों से मिलकर इस तरह लोगों से दूरी बनाकर रहने की बातें लोगों को समझाते हैं, उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से कोई वकील किसी मुवक्किल का केस लड़ने के लिए फीस लेता है उससे पहले वह अपनी रजिस्टर्ड डिटेल मुवक्किल को देता है, यही नहीं उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीए किसी के लिए कार्य करता है तो बकायदा उसका रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिससे अगर वह कोई चीटिंग सामने वाले के साथ करें तो पकड़ा जा सके, लेकिन हमारे देश में एस्ट्रोलॉजिस्ट, मौलवी और ऐसे पंडितों की भरमार है जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन के लोगों को राय देते हैं, यही नहीं राय देने के बाद अपनी फीस एडवांस ले लेते हैं, लेकिन उसका कोई हिसाब या बहीखाता रजिस्टर्ड नहीं होता है, इसलिए उन्होंने सरकार से अपील की है कि सरकार ऐसे कानून बनाए जिससे कि यह लोग भी कानून के दायरे में रहकर ही कार्य कर सकें, और कानून का उल्लंघन करके इस तरह का कार्य करने वालों को सजा और उन पर जुर्माने हो सके, देश में बहुत से ऐसे लोगों का घर उजड़ने से बच सके जो लोग आज ऐसे कर्मकारी लोगों के चक्कर में आकर बर्बाद हो रहे हैं।

error: Content is protected !!
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap