• Mon. May 29th, 2023

Bharat Sarathi

A Complete News Website

अम्बाला छावनी के अंतिम घर तक बीस फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़े पानी, ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं : गृह मंत्री अनिल विज

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू होने पर लोगों से सीवरेज कनेक्शन लेने का आह्वान किया जाएगा, जनस्वास्थ्य विभाग को इसके लिए निर्देश दिए : मंत्री अनिल विज

शुक्रवार गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में विभिन्न रेलवे पुल, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, सीवरेज प्रोजेक्ट एवं पेयजल आपूर्ति के प्रोजेक्ट्स को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की

अम्बाला, 26 मई।हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के अंतिम घर तक बीस फुट ऊंची पानी की टंकी तक पानी चढ़ सके, ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए अद्दोमाजरा से नई पाइप लाइन छावनी तक डाली जा रही है और कई जगह बूस्टर लगाए गए हैं जबकि कुछ बूस्टर लगने है।

श्री विज शुक्रवार दोपहर अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभिन्न रेलवे पुल, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, सीवरेज प्रोजेक्ट एवं पेयजल आपूर्ति के प्रोजेक्ट्स को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में पीने के पानी की एक लाइन अद्दोमाजरा से पहली डली हुई है और अब एक दूसरी लाइन डालकर छावनी तक लाई जा रही है जोकि अम्बाला छावनी के एक्सटेंडेड एरिया के घर-घर तक पहुंचेगी। यह पानी डिफेंस कालोनी व कलरहेडी के अंतिम छोर तक पहुंचे उसके लिए कुछ बूस्टर बनाए है जबकि कुछ बूस्टर और बनाए जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत चार एसटीपी स्थापित होंगे : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बैठक में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन को लेकर समीक्षा की गई है कि कहां-कहां छोटे टुकड़े इसके डलने रह गए हैं। इसी तरह अम्बाला छावनी में सीवरेज के चार एसटीपी चालू होने है जोकि बब्याल, खुड्‌डा, मच्छौंडा और 12 क्रास रोड लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब यह चालू हो जाएंगे तो लोगों से सीवरेज कनेक्शन लेने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा हमने शहर में सीवरेज डलवा दिया और एसटीपी चालू हो जाएंगे तो लोगों से प्रार्थना करेंगे कि वह कनेक्शन ले। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

रेलवे पुलों के निर्माण को लेकर अधिकारियों से की गई चर्चा

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में चार रेलवे फाटक के स्थान पर पुल रेल मंत्री जी द्वारा मंजूर किए गए थे। इनके कार्यों की बैठक में समीक्षा की गई जिनमें शाहपुर का अंडर ब्रिज जोकि बन चुका है और यहां सड़क व स्ट्रीट लाइट लगना बाकि है जिसपर चर्चा की गई है। दूसरा मच्छौंडा फाटक का है जिसमें कुछ भूमि अधिगृहित की जानी है और इसपर चर्चा की गई। उन्होंने बताया इसके लिए पैसे मंजूर हो चुके हैं। इसी तरह नन्हेड़ा फाटक पर रेलवे ने अपना पुल बन चुका है और पुल को रोड से कनेक्ट करने का काम चल रहा है। इसी तरह घसीटपुर में टांगरी बांध रोड को जीटी रोड से जोड़ा जाएगा। घसीटपुर में फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने के लिए पांच करोड़ रेलवे को जमा करा दिए है और रेलवे ने कहा कि जल्द इसका वर्क अलॉट कर काम शुरू किया जाएगा।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के चारों तरफ कंटीली तारें लगाने के निर्देश

बैठक में गृह मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को घसीटपुर में वॉटर टीटमेंट प्लांट के चारों ओर तारें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत दिनों जंडली में सेना के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में डूबने के कारण दो बच्चों की मृत्यु हो गई थी। इसको ध्यान में रखते हुए घसीटपुर में जो प्लांट है उसकी चारों ओर से तारें लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाए।

अमरूत योजना के द्वितीय चरण में पूरी छावनी में डलेगी स्ट्रॉम वॉटर लाइन, मंत्री विज ने रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए

गृह मंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान अमरूत योजना के द्वितीय चरण में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन सदर को छोड़ शेष अम्बाला छावनी में डालने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इसका एस्टीमेट तैयार करें ताकि जल्द इस कार्य को मंजूर कराकर शुरू कराया जा सके। गौरतलब है कि प्रथम चरण में योजना के तहत अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में नालों को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है।

बैठक में यह मौजूद रहे

बैठक के दौरान छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, नगर परिषद के प्रशासक निर्मल नागर, अधीक्षक अभियंता एके रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, कार्यकारी अभियंता अजय कुमार, कार्यकारी अभियंता कृष्ण चंद के साथ-साथ रेलवे, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के अलावा भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान व अजय पराशर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap